देहरादून में 157, नैनीताल में 113 व उत्तरकाशी में 39 नए केस
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। सोमवार को यहां पर संक्रमण के 448 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढक़र 86 हजार 765 तक पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 78686 लोग ठीक भी हो चुके हैं। जबकि वर्तमान में 5584 एक्टिव केस हैं। वहीं 1069 पॉजीटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को माइग्रेट कर चुके हैं। कोरोना संक्रमित 1426 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी 13 और संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा है। दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में तीन, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, एम्स ऋषिकेश व हल्द्वानी मेडिकल कालेज में दो—दो और श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, मैक्स अस्पताल, वेलमेड अस्पताल व नीलकंठ अस्पताल हल्द्वानी में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है।
इस बीच राहत यह कि नए संक्रमित मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। आज विभिन्न जिलों से 1013 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अलग—अलग सरकारी व प्राइवेट लैबों से 16197 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 448 मामलों में रिपोर्ट पॉजीटिव और 15749 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 157 और लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। नैनीताल में भी 113 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। इसके अलावा उत्तरकाशी में 39, हरिद्वार में 31, टिहरी में 23, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 14, अल्मोड़ा में 12, पौड़ी में 11, ऊधमसिंहनगर व चंपावत में 10—10, बागेश्वर में सात व चमोली में दो लोग संक्रमित मिले हैं।