आपणु बाजार स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए बेहतर विकल्प: शर्मा
आपणु बाजार का होगा बृहद स्तर पर संचालन
देहरादून। कृषि उत्पादन मंडी समिति आपणु बाजार का बृहद स्तर पर संचालन करेगी, ताकि स्थानीय युवाओं के लिए स्वरोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध हो सके। साथ ही प्रधानमंत्री की लोकल फार वोकल की अवधारण भी सार्थक होगी। बुधवार को मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने डांडा लखौंड (खुदानेवाला) स्थित आपणु बाजार के बृहद संचालन का औपचारिक शुरूआत की। मंडी अध्यक्ष ने कहा कि आपणु बाजार स्थानीय कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा जिसका सबसे ज्यादा फायदा स्थानीय युवाओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मंडी अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद ही उन्होंने क्षेत्र में मिनी मंडियों की स्थापना पर जोर दिया था, ताकि रोजगार के लिए युवाओं का पलायन रोका जा सके। मिनी मंडियां विकसित होने से स्थानीय आधार पर स्वरोजगार के मौके उपलब्ध होंगे। मंडी अध्यक्ष ने आपणु बाजार में फल—सब्जी के विक्रय की पारी शुरू करने वाले देवेन्द्र, आशुतोष राणा, मोंटू थापा, पीयूष सिंह आदि युवाओं की सराहना की। इससे पूर्व मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने आपणु बाजार की स्थापना के उद्देश्यों व लक्ष्य पर प्रकाश डाला। साथ ही आपणु बाजार के सफल संचालन में पूर्ण प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष जितेन्द्र रावत मोनी ने कहा कि आपणु बाजार के संचालन से स्थानीय उत्पादों को मंडी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और लोग भी कम कीमत पर ताजी फल—सब्जियां ले सकेंगे। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। ज्येष्ठ प्रमुख इतवार सिंह रमोला ने युवाओं की पहल का स्वागत किया। जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान ने युवाओं से कृषि आर्थिकी से जुडऩे की अपील की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधान दीपक फरासी ने किया।
इस मौके पर पार्षद विमलेश ठाकुर, पूर्व प्रधान मनोज गोदियाल, सूरज उनियाल, पारस राणा, सौरभ नौडियाल, मंडी समिति के निरीक्षक अजय डबराल, मोहित शर्मा समेत अनेक लोग मौजूद थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-