उत्तराखंड

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला राष्ट्रीय हर्षल सम्मान

दो दिवसीय दून हस्तशिल्प बाजार का शुभारंभ
देहरादून। हर्षल फाउंडेान की आेर से दून हस्तशिल्प बाजार का आयोजन रविवार को पटेलनगर स्थित एक होटल में किया गया। इस मौके पर 6 लोगों को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय हर्षल सम्मान से सम्मानित किया गया। सांयकाल में लोहड़ी का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, राज्यमंत्री खनन राजकुमार पुरोहित, गवर्नर लायं क्लब एके कांबोज, डा. सुनील अग्रवाल, सुशीला बलूनी, विशाल गुप्ता ने शिरकत की। फाउंडेशन की ट्रस्टी सचिव रमा गोयल ने अतिथियों का शॉल आेढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि काबिना मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि महिला उद्यमियों को जो यह मंच प्रदान किया, वह काबिले तारीफ है। जो महिलाएं घर से कार्य कर रही है उनके लिए बहुत जरुरी है कि इस तरह के आयोजन होते रहे। कार्यक्रम में कत्थक नृत्यांगना स्वीटी गुंसाई ने नृत्य की प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान गजेंद्र रमोला, हिमानी बंसल, हर्ष चौहान, कमली भट्ट, कंचन ठाकुर, कविता अग्रवाल, मधु जैन, मंजु कटारिया, मयंक गर्ग, मीरा गुप्ता, मीनाक्षी अग्रवाल, मीनाक्षी हवेलिया, मोनिका अग्रवाल, नलिनी तनेजा, नूपुर गुप्ता, पार्वती पांडे, रमनप्रीत कौर, प्रेमलता, राहुल सोनकर, उमा सेंगल, रिम्मी, रिंकी कपूर, रितू गोयल, रीता गोयल, सरिता अग्रवाल, सुभासिनी डिमरी, शशिकांत, शिव नारायण, सुनीता गुप्ता, त्रिशला मलिक, मीनाक्षी अग्रवाल, वर्षा गोयल, गुलान सरीन, अमित खन्ना, अनंत मेहरा, अंजना साहनी, अनु गोयल, अनूप कॉल, भारती पांडेय, विमला, दीपक जेठी, डॉली डबराल, डा. अनुभा पुंडीर, डा. हरलीन कॉर, भारती सकलानी, शिवानी कौशिक गुप्ता, सुशीला बलूनी, सुनीता गुप्ता, रीना गोयल आदि को सम्मानित किया गया। शाम को लोहड़ी का कार्यक्रम हुआ। जिसमें विभिन्न डांस ग्रुप्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद लोहड़ी जलाकर प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर आयोजन टीम में नवीन सिंघल, प्रिया गुलाटी, आरएस गोयल, दिनेश सी गोयल, अर्चना सिंघल, श्रीकांत, हिमांशु परिहार, कल्पना अग्रवाल, अमिता गोयल, प्रवीन शर्मा, बबीता गुप्ता आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *