देहरादून। एम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से मिस टीन उत्तराखंड का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को ‘मिस टीन एक्टिव’ प्रतियोगिता कराई गई। इस मौके पर आहना बिष्ट ने मिस टीन एक्टिव-2025 का खिताब जीता। शुक्रवार को हरिद्वार रोड स्थित सुंदर नेचुरोविला रिसोर्ट में ‘मिस टीन एक्टिव’ सब टाइटल हुआ। जहां प्रतिभागियों से स्विमिंग पूल में अलग-अलग तरह की एक्टिविटी कराई गई और पानी में सबसे एक्टिव दिखी आहना बिष्ट ने मिस टीन एक्टिव -2025 का खिताब अपने नाम करा लिया। इस मौके पर एम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की निदेशक ख्याति शर्मा ने बताया कि 13 से 19 साल की युवतियां इसमें हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने बताया कि इस मनोरंजक गतिविधि का उद्देश्य प्रतिभागियों में फिटनेस, आत्मविश्वास और जीवन के प्रति उत्साह को प्रोत्साहित करना था। इस दौरान मिस टीन एक्टिव 2024 की विजेता शिवानी रावत जज के तौर पर उपस्थित रही।