कोरोना अपडेट: प्रदेश में 5606 नए मामले, 71 की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को भी प्रदेश में 5606 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 घंटे में 71 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, 2935 लोग स्वस्थ हुए और वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 53612 हैं। शनिवार को 5453 संक्रमित मिले थे और 107 लोगों की कोरोना से मौत हुई। 30 अप्रैल को 122 लोगों की कोरोना से जान चली गई थी। रविवार को भी सर्वाधिक 2580 संक्रमित देहरादून जिले में मिले। हरिद्वार में 628, उधमसिंह नगर में 567, नैनीताल में 436, टिहरी में 248, पौड़ी में 234, चमोली में 223, रुद्रप्रयाग में 186, चंपावत में 173, उत्तरकाशी में 126 संक्रमित मिले।
—————————————-