317 नए मामले, छह संक्रमित मरीजों की मौत
देहरादून में 128, नैनीताल में 48 व उत्तरकाशी में 38 नए केस
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। मंगलवार को भी यहां पर संक्रमण के 317 नए मामले मिले हैं। जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हजार से ज्यादा यानी 90167 तक पहुंच गई है। हालांकि संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर भी अ‘छी है। कुल संक्रमितों में से अब तक 82243 (91.21 फीसद) लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 5256 है। वहीं 1173 पॉजीटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को माइग्रेट कर चुके हैं। कोरोना संक्रमित 1495 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी छह और संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा है। जिलाा अस्पताल उत्तरकाशी में दो और हल्द्वानी मेडिकल कालेज, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, जिला अस्पताल पिथौरागढ़ व उजाला अस्पताल काशीपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।