देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर से द्वितीय हंसा धनै वुमन्स टी—20 चैलेंजर टूर्नामेंट 19 से 26 दिसंबर तक महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज रायपुर में आयोजित होगी। टूर्नामेंट में चार टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
शनिवार को सीएयू कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला व प्रवक्ता संजय गुसाई ने बताया कि यह टूर्नामेंट आंदोलनकारियों को समर्पित है। टूर्नामेंट का उद्घाटन डीजीपी अशोक कुमार व डीडीसीए के सचिव रोहन जेटली करेंगे। टूर्नामेंट के लिए अंडर-19, 23 व सीनियर खिलाडिय़ों की चार टीमें बनाई गयी है। जिनके बीच मैच होगा। प्रत्येक टीम दो लीग मैच खेलेगी। टॉप दो टीमें 26 दिसंबर को फाइनल मैच खेलेगी। सभी मुकाबले महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज ग्राउंड में होंगे। इस अवसर पर प्रवक्ता संजय गुसाई, अमित पांडे, दिनेश शर्मा आदि मौजूद थे।
ये हैं टीमें-
टीम यलो—सारिका कोली, ज्योति गिरि, रीनी जिंदल (कप्तान), प्रीति भंडारी, लक्ष्मी बसेरा, पूजा धामी, सिद्दी पांडे, जिज्ञासा तोमर, अंजली कठैत, दीपिका चंद, पूजा राज, प्रेमा रावत, तानिया कन्नौजिया, मोनिका चौहान, नंदिनी सिंघवाल।
टीम रेड- अंजू तोमर (कप्तान), अंकिता धामी, कंचन परिहार, कनक तननिया, मुस्कान कुमारी, रुचि चौहान, टीना तोमर, अवनी चहल, नेहा चौरासिया, मन्नू पपोला, साक्षी जोशी, निशा मिश्रा, आरती भंडारी, प्रमिला रावत, योगिता रावत।
टीम पिंक- राधा चंद (कप्तान), राघवी बिष्ट, गायत्री आर्य, सोनिया खत्री, मेघा सैनी, वंशिका भंडारी, संगीता संधू, पल्लवी सेमवाल, नेहा मेहता, गीता, गरिमा बिष्ट, शफीना, गुंजन भंडारी, अंकिता शाह, रिया चौधरी।
टीम ब्ल्यू— नजमा खान (कप्तान), शगुन चौधरी, शबना सलमानी, मुस्कान खान, अंजली गोस्वामी, नीलम भारद्वाज, मीनाक्षी जोशी, दिव्या बोहरा, डिम्पल कंडारी, नंदिनी कश्यप, भावना आर्य, अमिशा बहुखंडी, अंकिता बिष्ट, तारा बिष्ट, सरिता सांगा।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-— -—-—-