Home विविध अजब-गजब : 24 साल पहले हुआ क्रियाकर्म, अब होगा उसका नामकरण

अजब-गजब : 24 साल पहले हुआ क्रियाकर्म, अब होगा उसका नामकरण

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र में एक दिलचस्प मामला आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले के तहत एक व्यक्ति का 72 साल की उम्र में नामकरण संस्कार किया जाएगा। इस अजब-गजब मामले का रोचक पहलू यह है कि गांव से 24 साल पहले रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुए इस व्यक्ति को मृत मानकर परिजन उसका अंतिम क्रिया, मुंडन आदि संस्कार कर चुके थे। यह दिलचस्प घटना ताडी़खेत विकास खंड के जैनोली गांव की है। जहां से माधो सिंह (वर्तमान में उम्र 72वर्ष) पुत्र खड़ग सिंह 24 साल पहले किसी कारणवश  घर छोड़कर चले गए। माधो सिंह के घर छोड़ने के बाद परिजनों ने उनकी  काफी वक्त तक कई जगह तलाश की थी, लेकिन माधो सिंह का कहीं कुछ पता न चल पाया। माधो सिंह के पीछे भी उनके घर की ज़िंदगी बदस्तूर चलती रही। उनके लापता होने की अवधि के दौरान ही उनकी बेटी की शादी भी हो चुकी थी। हर तरफ से हताश-निराश परिजनों ने माधो सिंह के बारे में पता लगाने के लिए घर में जागर लगाकर ईष्ट देवता का आह्वान किया, तो जागर पूजा में देव डंगरिये ने बताया कि माधो सिंह अब इस दुनिया में नहीं है। डंगरिये की बात सुनकर परिजनों ने माधो सिंह को मृत मानकर माधो सिंह के क्रिया, कर्म की सांकेतिक रस्म करने के बाद मुंडन भी करा लिया। घटना के 24 साल बाद अचानक रविवार को माधो सिंह रहस्यमय ढंग से अपने खेतों में मिले। माधो सिंह के जीवित होने होने की सूचना मिलते ही परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों के आश्चर्य की सीमा न रही। मौके पर पहुंचे परिजन व ग्रामीण कमजोरी की हालत में पहुंचे माधो सिंह को डोली में बैठाकर घर लेकर आए। इस मामले की सूचना माधो सिंह के परिजनों ने अपने पुरोहित को दी। जिस पर हरिद्वार गए पुरोहित ने परिजनों को माधो सिंह को घर के बाहर रखने की हिदायत देते हुए बताया कि हरिद्वार से लौटकर माधो सिंह का दोबारा विधि-विधान से नामकरण, चंद्रायन संस्कार किया जाएगा, जिसके बाद उनके गृहप्रवेश का मुहूर्त निकालकर गृहप्रवेश की रस्म अदायगी की जाएगी। फिलहाल पुरोहित के निर्देशानुसार परिजनों ने माधो सिंह को घर के बाहर ही एक तिरपाल लगाकर की गई अस्थायी व्यवस्था के तहत उनका बिस्तर आदि तिरपाल के नीचे लगाकर रहने की व्यवस्था की है।
प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह मेहरा ने बताया कि 72 वर्ष के चुके माधो सिंह शारीरिक रूप से काफी कमजोर होने के कारण चल-फिर नहीं पा रहे थे, लेकिन सभी को वह पहचान रहे हैं। माधो सिंह के अनुसार कोई उन्हें बेहोश करके यहां फेंक गया और उनका सूटकेस ले गया। परिवार के लोग उन्हें डोली में बैठाकर घर ले गए। उनके कुल पुरोहितों ने कहा कि अब उनका दोबारा नामकरण संस्कार किया जाएगा। इसके बाद ही माधो सिंह को घर में प्रवेश कराया जाएगा। घर में माधो सिंह का 30 वर्षीय पुत्र के अलावा दो भाइयों का परिवार है। उनकी पुत्री का विवाह हो चुका है। बहरहाल यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

सीएस ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का लिया जायजा

देहरादून। मुख्य सचिव एस.एस. संधू ने एफआरआई परिसर पंहुचकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा...

राज्यपाल ने एम्स पहुंचकर सिलक्यारा सुरंग से रेस्क्यू किए गए श्रमिकों का हालचाल जाना

देहरादून । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को एम्स ऋषिकेश पहुंचकर सिलक्यारा सुरंग से रेस्क्यू किए गए श्रमिकों का हालचाल जाना।...

सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिजनों को मुख्यमंत्री आवास में किया सम्मानित

मजदूरों के परिजनों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य की लोक संस्कृति से रूबरू हुये श्रमिकों के परिजन सांस्कृतिक नृत्य में परिजनों ने...

सुरंग में फंसे श्रमिकों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता देगी सरकार

अस्पताल ले में पूरा इलाज, घर जाने तक की पूरी मदद भी मिलेगी सिलक्यारा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे...

टनल से सकुशल बाहर आए सभी 41 श्रमिक

रेस्क्यू में जुटे थे राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ ही सेना, विभिन्न संगठन और विश्व के नामी टनल विशेषज्ञ देहरादून। मंगलवार को...

उत्तराखंड लोक विरासत में लोक कलाकार दिखाएंगे अपनी कला का प्रदर्शन

सोशल बलूनी स्कूल में लोक विरासत दो दिसम्बर से राज्य के दुरुस्त गांवों के उत्पादों की लगेगी प्रदर्शनी देहरादून।  उत्तराखंड लोक विरासत आगामी दो दिसम्बर से...

सीएम धामी ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायज़ा

सिलक्यारा (उत्तरकाशी)। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया।विदित हो गत 16 दिनों से टनल में फंसे...

पॉवेल के शतक से इंडिया कैपिटल्स की जीत

इंडिया कैपिटल्स ने सदर्न सुपरस्टार्स को सात विकेट से हराया राजीव गांधी इंटरनेषनल स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट  देहरादून। लीजेंडृस लीग क्रिकेट में रिकार्डो पॉवेल के ...

दून स्टार और रायपुर इलेवन के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

तृतीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप देहरादून:। तृतीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में दून स्टार ने सडनडेथ तक चले मैच...

गढ़वाल स्पोर्टिंग और रायपुर इलेवन सेमीफाइनल में

तृतीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप देहरादून। तृतीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप फुटबॉल टूर्नामेंट में गढ़वाल स्पोर्टिंग और रायपुर इलेवन...

Recent Comments

हेमवती नंदन कुकरेती महामंत्री हिन्दी साहित्य समिति देहरादून on हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक को कुछ शर्तों के साथ हटाई