हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा : ये दो अधिकारी हुए निलंबित
देहरादून। हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान कोरोना जांच में हुए फर्जीवाड़े के मामले में दो अधिकारी निलंबित किए गए। शासन ने कुम्भ मेला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अर्जुन सेंगर और नोडल अधिकारी एन के त्यागी को निलंबित किया।आरोप है कि मेला स्वास्थ्य विभाग ने नियमों को ताक पर रखकर कोरोना टेस्टिंग के लिए एजेंसियां तय कीं। जांच रिपोर्ट के आधार पर वीरवार को स्वास्थ्य निदेशालय ने मेला स्वास्थ्य अधिकारी डा अर्जुन सेंगर और नोडल अधिकारी एनके त्यागी को निलंबित कर दिया।