सैयद मुश्ताक अली टी—2० ट्राफी का शिड्यूल जारी,
1० जनवरी को उत्तराखंड का पहला मैच बडोदा से
उत्तराखंड एलीट ग्रुप सी में शामिल,
देहरादून। बीसीसीआई के घरेलु सत्र 2०२0—2१ की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली टी—2० ट्राफी से दस जनवरी से होगी। बीसीसीआई ने मैच का शिड्यूल जारी कर दिया है। एलीट ग्रुप सी में शामिल उत्तराखंड का बडौदा से पहला मुकाबला होगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शिड्यूल जारी कर राज्य संघों को पांच एलीट ग्रुप और एक प्लेट ग्रुप में बांटा है। 10 जनवरी से शुरु होकर फाइनल मैच 3१ जनवरी खेला जाएगा।
ये होंगे ग्रुप
एलीट ग्रुप ए— जम्मू—कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब, उत्तर प्रदेश, रेलवे, त्रिपुरा
एलीट ग्रुप बी— ओडिस, बंगाल,झारखंड, तमिलनाडू, असम, हैदराबाद
एलीट ग्रुप सी— गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बडोदा,उत्तराखंड
एलीट ग्रुप डी— सर्विसेज,सौराष्ट्र, विदर्भ, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा
एलीट ग्रुप ई- हरियाणा, आंध्र प्रदेश,दिल्ली, मुंबई, केरला, पांडुचेरी
प्लेट ग्रुप— चंडीगढ़,मेघालय, बिहार,नागालैंड, मणिपुर,मिजोरम,सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश
इनसे होंगे उत्तराखंड के मैच
1० जनवरी बडौदा बनाम उत्तराखंड
12 जनवरी गुजरात बनाम उत्तराखंड
14 जनवरी उत्तराखंड बनाम महाराष्ट्र
16 जनवरी हिमांचल प्रदेश बनाम उत्तराखंड
18 जनवरी छत्तीसगढ़ बनाम उत्तराखंड