छठी से नवीं कक्षाओं का नया शैक्षिक सत्र 15 अप्रैल से होगा शुरू, शासनादेश जारी
देहरादून। प्रदेश में सरकारी और सहायताप्राप्त अशासकीय विद्यालयों में छठी से नौवीं कक्षाओं के लिए नया शैक्षिक सत्र 15 अप्रैल से प्रारंभ होगा। अब वार्षिक गृह परीक्षाओं और मूल्यांकन का कार्य 14 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश शिक्षा महानिदेशक को दिए गए हैं। कक्षा एक से पांचवीं तक सभी विद्यार्थियों को ग्रेडिंग के साथ कक्षोन्नति दी जाएगी।शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने नए सत्र 2021-22 को 15 अप्रैल से प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने शुक्रवार को आदेश जारी किए। इसके साथ ही गृह परीक्षा को लेकर जारी पिछले आदेश को संशोधित किया गया है। शासन ने बीती 26 फरवरी को आदेश जारी कर वार्षिक गृह परीक्षाएं 22 अप्रैल से 25 मई के बीच कराने को कहा था। इसमें ग्रीष्मावकाश से पहले परीक्षाफल घोषित करने के निर्देश भी दिए गए थे शिक्षा सचिव ने पत्र जारी कर अब वार्षिक गृह परीक्षा और मूल्यांकन का कार्य 14 अप्रैल तक कराने के आदेश दिए हैं। इस अवधि में ही परीक्षाफल भी घोषित किया जाएगा। कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए उक्त व्यवस्था नए शैक्षिक सत्र में ही अमल में लाई जाएगी। आगामी शैक्षिक सत्रों को पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही प्रारंभ किया जाएगा। कोविड के मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत विभाग को दी गई है। शासनादेश के मुताबिक कक्षा एक से पांच तक समस्त छात्र-छात्राओं को सर्व शिक्षा अभियान की गतिविधि आधारित वर्कशीट के आधार पर कक्षोन्नति दी जाएगी। इसका परीक्षाफल भी 14 अप्रैल तक घोषित करने को कहा गया है। कक्षा एक से पांचवीं तक स्कूल खोलने के बारे में अभी निर्णय नहीं लिया गया है।
——————————————————–