खेल

सीनियर आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट 19 से

देहरादून। उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन के तत्ववाधान मे सीनियर टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 19 फ़रवरी से 24 फ़रवरी तक द टोंस ब्रिज स्कूल मे आयोजित किया जायेगा l जिसमे देश- विदेश के 130 खिलाडी प्रतिभाग करेंगे l
परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब मे आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह ने कहा कि एसोसिएशन is से पूर्व 4 टूर्नामेंट करवा चुकी है जिसमे करीब 80 खिलाड़ियों ने ही भाग लिया था परन्तु इस बार देश – विदेश के 130 खिलाडी प्रतिभाग कर रहें जो कि गर्व की बात है, टूर्नामेंट 5 सीनियर पुरुष केटेगरी 35,40,45,55एवं 65 आयु वर्ग मे खेला जायेगा, जिसमे करीब 200 मैच खेले जायँगे l मैच प्रात : 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक पुरुष एकल एवं युगल मैच खेले जायेंगे, इंडिया के टॉप 10 मे से प्रत्येक आयु वर्ग के 4-4 खिलाडी लियें जायेंगे l
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डीजीपी अशोक कुमार होंगे जो स्वयं एक अच्छे खिलाडी है वे भी उत्तराचल शांति टेनिस ऐकेडमी के संस्थापक, प्रदीप वालिया के साथ मिल कर प्रतिभाग करेंगे l
प्रेस वार्ता मे टूर्नामेंट डायरेक्टर प्रदीप पंत, को -डायरेक्टर वरुण गर्ग, जनरल सेक्रेटरी राजीव नेगी, राजू यादव, अध्यक्ष एस पी सिंह एवं आई टी एफ रेफरी एंटोन डिसुज़ा आदि उपस्थित थे l

———————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *