शिक्षा सात फरवरी से खुलेंगे कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल February 4, 2022February 4, 2022 Devbhumi Times 24 Views देहरादून। उत्तराखंड में कक्षा 1 से 9वी तक के स्कूल 7 फरवरी से खुलेंगे। कोरोना संक्रमण की धीमी होती रफ्तार को देखते हुए शासन ने यह आदेश जारी किया है। कक्षा 10 से बारहवीं तक के स्कूल बीती 31 जनवरी से खुल चुके हैं।