देहरादून

संजीव अध्यक्ष और अजय उनियाल चुने गए निर्विरोध प्रबन्धक

देहरादून। कन्या जूनियर हाईस्कूल गुजराडा, प्रबंध समिति क़ी आम बैठक में प्रबंध समिति के चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें संजीव डोभाल को अध्यक्ष एवं अजय उनियाल को निर्विरोध प्रबन्धक चुना गया l

कन्या जूनियर हाई स्कूल, गुजराडा प्रबंध समिति के चुनाव उपखण्ड शिक्षाअधिकारी एवं नगर शिक्षाअधिकारी (नगर क्षेत्र ) क़ी देख -रेख में सोहादर्य पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। उपखण्ड शिक्षाधिकारी एसएस तोमर एवं नगर शिक्षाधिकारी आईएम बलोदी ने चुनाव परिणाम क़ी घोषणा की। जिसमें अध्यक्ष पर संजीव डोभाल, प्रबन्धक अजय उनियाल, उपाध्यक्ष नितिन शर्मा,, सहप्रबंधक प्रवीण फरासी, कोषाध्यक्ष कलम सिंह नेगी एवं सदस्यों में राजेश उनियाल, श्रीकृष्ण उनियाल, अनुपम नेगी, ब्रजेश काला, सुशील फरासी, संदीप शर्मा, विकास ममगाई शामिल है l दोनों इलेक्शन ऑफिसर ने चुने गये पदाधिकारीयों को शुभकामनायें दी एवं शांतिपूर्ण हुए चुनाव के लिये वधाई दी l
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव डोभाल ने कहा कि जुलाई 1949 को नारी शिक्षा को महत्व देने के लिये स्कूल की स्थापना की गई थी। विद्यार्थियों की संख्या 70 के करीव है। स्टॉफ की बढ़ोतरी के लिये शिक्षामंत्री से मिलेंगे एवं आदर्श स्कूल बनाने का सब मिल कर प्रयास करेंगे l
प्रबन्धक अजय उनियाल ने आये हुए अतिथियों का उनके सहयोग के लिये धन्यवाद किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *