खेल

शादी के बंधन में बंधे गए युजवेंद्र चहल

 नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल मंगलवार को धनश्री वर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। चहल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी की तस्वीर साझा की है।

भारतीय स्पीनर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘हमने किसी मोड़ पर एक साथ सफर शुरू किया और पाया कि हमेशा साथ रहेंगे क्योंकि अनंत काल और उससे भी आगे के समय के लिए हमने साथ जीवन गुजारने का फैसला किया।’ चहल की पत्नी धनश्री वर्मा यूट्यूबर हैं और सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसके साथ ही साथ डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं, वह अपनी खुद की डांस कंपनी चलाती हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल 2020 के दौरान धनश्री भी चहल के साथ यूएई में मौजूद। धनश्री अक्सर मैच के दौरान चहल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सपोर्ट करती दिखती थीं। चहल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को टी-20 सीरीज जिताने में चहल का अहम योगदान रहा था।

Yuzvendra Chahal

@yuzi_chahal

22.12.20

We started at “Once Upon A Time” and found “Our Happily Ever After,” coz’ finally, #DhanaSaidYuz for infinity & beyond!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *