शिक्षक व छात्रों का सचिवालय कूच, पुलिस ने फटकारी लाठियां
अंब्रेला एक्ट के विरोध में अशासकीय महाविद्यालय के शिक्षकों व छात्रों ने किया प्रदर्शन
देहरादून। अंब्रेला एक्ट में सुधार करने की मांग को लेकर अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों व छात्रों ने सचिवालय कूच किया। सुभाष रोड पर पुलिस ने बैरीगेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया तो वह नहीं माने तो पुलिस ने लाठियां फटकारकर तितर बितर किया। जिससे कई को हल्की चोटें भी आई।
बुधवार को डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर और एमकेपी के शिक्षक व छात्र डीएवी कालेज में एकत्रित हुए। विवि अधिनियम 19७3 के वेतन संबंधी प्रावधानों को यथावत रखने एवं अंब्रेला एक्ट में सुधार किए जाने की मांग को लेकर अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों व छात्रों ने उच्च शिक्षा राज्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन कर सचिवालय के लिए निकले। सुभाष रोड पर पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने बैरिगेडिग लगाकर रोकने का प्रयास किया। लेकिन छात्रों ने हंगामा कर दिया। छात्रों ने आक्रोत प्रकट कर सडक पर लेट गए और शिक्षक को गाली देने का आरोप लगाते हुए पुलिस कर्मियों से माफी मांगने तक वहीं बैठने की चेतावनी दी। इस मौके पर पुलिस कर्मियों की धक्का मुक्की व तीखी नोंकझोक हो गयी। पुलिस कर्मियों ने सडकपर लाठियां फटकार कर प्रदर्शनकारियों को तितर बितर किया। इससे कई लोगों को हल्की चोटें आई। ग्रुटा संगठन के सचिव ड. डीके त्यागी ने कहा कि शिक्षकों व छात्रों पर लाठीचार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। लाठियां फटकारने वालों पुलिस कर्मियों को शिक्षकों व छात्रों से मांफी मांगनी चाहिए। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया गया। प्रदर्शनकारियों में सत्यनारायण सचान, डीएस त्यागी, डा. अलका, सोनू द्विवेदी, अजय श्रीवास्तव, राकेश सिंह, बिंदेश द्विवेदी, विकास शर्मा, महेश कुमार आदि शामिल रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-