विशाल ने पुरुष और सिद्धि ने एकल वर्ग का खिताब जीता
–सातवां आरजी मेमोरियल ओपन प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट
देहरादून। देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से आयोजित सातवें आरजी मेमोरियल ओपन प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट में विशाल महर ने पुरुष ओपन और सिद्धि रावत ने ओपन महिला एकल वर्ग का खिताब कब्जाया।बैडमिंटन हॉल परेड ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट में बुधवार को सभी वर्गों के फाइनल खेले गए। पुरुष ओपन एकल वर्ग में विशाल महर ने राजदेव तोमर को 21-13 व 21-15 से हराकर खिताब जीता। महिला एकल वर्ग में सिद्धि रावत ने समृद्धि तिवारी को 21-12 व 21-11 से हराकर खिताब हासिल किया। बालक अंडर-19 एकल वर्ग में शौर्य अग्रवाल ने देवांश थपलियाल को 21-10 व 21-13 से हराकर खिताब अपने नाम किया। ओपन पुरुष युगल वर्ग में सोहेल व अमन ने सिद्धार्थ घिल्डियाल व विशाल की जोड़ी को 21-17 व 21-19 से हराकर खिताब कब्जाया। बालिका अंडर-15 एकल वर्ग में सिद्धि रावत ने अनुश्री को 13-21, 21-13 व 21-8 से हराकर खिताब जीता। मिश्रित युगल वर्ग में सोहेल व रागेश्री गर्ग ने अमन नेगी व अक्षिता मनराल की जोड़ी को 21-15 व 21-13 से हराकर खिताब कब्जाया। बालक अंडर-10 एकल वर्ग में अरिहंत तमोली विजेता रहे। बालक अंडर-13 एकल वर्ग में शिवांश कोठारी चैंपियन बने। समापन पर मुख्य अतिथि आईटीएम के चेयरमैन निशांत थपलियाल ने विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल, फोर्स फिटनेस इंडिया के सीईओ पंकज भारद्वाज, वरिष्ठ फुटबॉलर देवेंद्र बिष्ट, सोसाइटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीन जुयाल, कोषाध्यक्ष सतेंद्र नेगी, सचिव गौरव गुलेरी, वीके मिश्रा, प्रियंक शर्मा, रविंद्र रावत आदि मौजूद रहे।