वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दमखम दिखाएंगी उत्तराखंड की मानसी
कोलंबिया में होने वाली अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड की मानसी नेगी अपनी प्रतिभा दिखाएगी।। मानसी नेगी का चयन 10 किमी वाक रेस के लिए भारतीय टीम में हुआ है। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि एक से छह अगस्त तक कोलंबिया में अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। इस चैंपियनशिप में 10 किमी वाक रेस में उत्तराखंड के चमोली जिले की रहने वाली मानसी नेगी का चयन भारतीय टीम में हुआ है। मानसी नेगी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में एथलेटिक्स प्रशिक्षक व उप क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण ले रही हैं। चैंपियनशिप के लिए मानसी का भारतीय एथलेटिक्स टीम में चयन होने पर उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष संदीप शर्मा, उप निदेशक खेल मनोज शर्मा, स्पोर्ट्स कालेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।
——————————-