राज्यपाल ने फुटबाल टुर्नामेंट के लिए टीम को किया फ्लैग ऑफ
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को राजभवन से मास्टर्स स्पोट्र्स टीम को तमिलनाडु में आयोजित होने वाले फुटबल टूर्नामेंट के लिए फ्लैग ऑफ किया। तमिलनाडु के कोयंबटूर में आगामी 27 अगस्त से दो दिवसीय 9। साइड वेटरन ऑल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड सहित 08 राज्यों की टीमें प्रतिभाग करेगी। उत्तराखंड से मास्टर्स स्पोट्र्स टीम इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रही है। टीम को फ्लैग ऑफ करते हुए राज्यपाल ने टीम को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मास्टर्स स्पोट्र्स के सभी खिलाडी 45 वर्ष से अधिक उम्र के है जो फिट इण्डिया मूवमेंट को चरितार्थ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को खेलों और अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि वे सभी खिलाडियों से मिलकर बहुत प्रभावित हुए हैं। उन्होने कहा कि इस उम्र में खेलों के प्रति ऐसा जज्बा हमारे युवाओं के प्रेरणा का कार्य करेगा। उन्होंने सभी खिलाडियों से परिचय भी प्राप्त किया। इस अवसर पर मास्टर्स स्पोट्स सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन बलूनी, उपाध्यक्ष निशांत थपलियाल, विनोद पांडे, वीसी राणा, महासचिव मोईन खान और राजेन्द्र चौधरी आदि मौजूद थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—