हरिद्वार। रंगरलिया मनाते हुए एक युवक व युवती को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रहमपुरी रावली महदूद में स्थित एक मकान में लंबे समय से एक युवक के द्वारा इस तरह हरकतों को अंजाम दिया जा रहा है।युवक और युवती को रंगरलिया मनाते हुए देखकर स्थानीय लोगों ने कमरे का बाहर से ताला बंद कर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए युवक की युवती का एक दूसरे से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कॉलोनीवासियों ने इस तरह के काम को अंजाम देने वाले लोगों का विरोध करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को हम अपनी कॉलोनी में नहीं रहने देंगे जिसके बाद युवक व युवती को पकड़ कर पुलिस थाने ले गई।
————————–