देहरादून भारी बारिश का अलर्ट, जनपद के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश July 25, 2024July 25, 2024 Devbhumi Times 201 Views देहरादून। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए दून जनपद के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र 26 जुलाई को बन्द रहेंगे। बता दें कि 23 जुलाई को भी बारिश की चेतावनी के साथ स्कूल बंद किए थे। लेकिन उस दिन दून में बारिश नहीं हुई।