ब्रेकिंग: बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर कार गिरी, दो की मौत
ऋषिकेश। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलर के समीप एक ऑल्टो कार के गिरने की खबर है। हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत की सूचना है। जबकि दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को आपात सेवा 108 माध्यम से एम्स में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार एनएच 58 पर ब्रह्मपुरी से आगे गूलर के पास श्रीनगर की ओर से ऋषिकेश आ रही एक ऑल्टो कार संख्या यूए 07 वाई 0229 अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। कार में चार लोग सवार थे। जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची आपदा प्रबंधन की टीम और पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर 108 सेवा के जरिए एम्स पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो पुरुष शामिल हैं। जबकि घायलों में एक महिला एक पुरुष हैं।
—————————-