बेरोजगारी और महंगाई को लेकर कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, देखें वीडियो
बढ़ती बेरोजगारी और आसमान छूती महंगाई भाजपा की देन : जोशी
देहरादून। कैंट विधानसभा के सब्जी मंडी चौक निरंजनपुर में बढ़ती बेरोजगारी और आसमान छूती महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है तभी से बेरोजगारी बढ़ गई है। चुनावी घोषणा पत्र में जो इन्होंने वादे किए थे, पूरे नहीं किए। जिसका खामियाजा राज्य के बेरोजगार उठा रहे हैं, रोजगार के नाम पर उन्होंने राज्य के बेरोजगारों को छला व धोखा दिया है आए दिन भाजपा के लोग झूठे आंकड़े पेश करते हैं और प्रदेश की जनता को गुमराह करते रहते हैं जबकि सच्चाई कुछ और है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में महंगाई चरम पर पहुंच गई हैं। तेल, गैस ,पेट्रोल, डीजल ,खाद्य पदार्थों की कीमतें सब आसमान छू रही हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय में यह कीमती बिल्कुल निम्न स्तर पर थी, परंतु जब से भाजपा सत्ता में बैठी हैं इन्होंने उनकी कीमतों को कहां से कहां पहुंचा दिया है जो सिलेंडर 300 से ₹400 का मिलता था आज उसकी कीमत 1000 पर पहुंचने वाली है गरीब का दो वक्त का खाना खाना भी इन लोगों ने मुश्किल कर दिया है। हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और प्रधानमंत्री को मन की बात करने से ही फुर्सत नहीं मिलती। श्री जोशी ने देश की जनता से आव्हान किया इस बार वह भाजपा के झूठे, फरेबी और मक्कार चेहरे को अच्छे से देख ले और इनको सत्ता विहीन करके सबक सिखाएं l
पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी घोषणाओं में वादा किया था कि वह प्रत्येक वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे परंतु उनकी सारी बातें झूठी साबित हुई। केवल और केवल यह भाजपा सरकार जुमलो की बनकर रह गई है। प्रदेश व देश का बेरोजगार आज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है यही इन सरकारों के पतन का मुख्य कारण बनेंगे और भाजपा को सत्ता विहीन करके ही दम लेंगे l
पुतला फूंकने वालों में कांग्रेसी नेता ट्विंकल अरोड़ा, पीयूष गौड, मोहित ग्रोवर, श्रीमती पायल, श्रीमती मंजू त्रिपाठी, होरीलाल, विक्की नायक, जावेद फिरोज, नेमचंद, दिनेश कुमार शर्मा, अखिल पवार, रईस अहमद, तबरेज मलिक, शोएब खान, राम अवतार सिंह, अरशद आकिब, बाबू खान, वसीम अहमद , आवेश खान, फैजल दानिश, उमर वसीम फरमान गोलू समर तौसीफ मलिक रविंद्र जैन, लोकेश्वर देव, रामशरण, राजेंद्र मौर्य, धर्मेंद्र, अनुराग, सोहेल, दीपा चौहान, शिवानी, श्रीमती नीलम मोंटी, नवीन गेरा सोनू ओबरॉय अनुराग जकोतरा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे l
देखिए वीडियो…