दून में बारिश से गर्मी से मिली राहत
- देहरादून। प्रदेश में शनिवार को मौसम ने करवट बदली। तडके अंधड़ के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश से कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने से हर किसी के चेहरे बारिश से खिले उठे। वही अंधड़ के चलते बागवानी को नुकसान पहुँचने का अनुमान है। पिछले कई दिन से गर्मी के साथ ही उमस से परेशान आमजन के लिए शनिवार राहत लेकर आया। अंधड़ के साथ ही बारिश होने से आमजन को गर्मी से काफी राहत मिली है। एक हफ्ते से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद राज्य में शनिवार तड़के एवं शुकवार रात करीब 2,30 बजे से बादलों के तेज गरज अंधड़ एवं बिजली की चमक के साथ बारिश शुरू हुई जो भोर तक चलती रही। तेज अंधड़ के साथ कहीं पर कम तो कहीं पर मध्यमगति की बारिश हुई। इस दौरान कई जगह कुछ देर के लिए बिजली सप्लाई भी बाधित रही। ओलावृष्टि व अंधड़ से बागवानी को खासा नुकसान पहुंचा है। वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने का अनुमान है। देहरादून में बारिश और हल्की ओलावृष्टि के बाद तापमान में हल्की गिरावट आई है।
————————————