प्रदेश में कोरोना के 118 नए मामले, तीन की मौत
संक्रमण का ग्राफ कम होने के साथ ही घट रही मरीजों की मृत्यु दर
देहरादून में 49, पौड़ी में 11 और नैनीताल में 10 लोग मिले संक्रमित
देहरादून । प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिनोंदिन कम होता जा रहा है। सुखद यह कि संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर भी पिछले दिनों की तुलना में कम हुई है। बृहस्पतिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 118 नए मामले मिले और तीन मरीजों की मौत हुई है। वहीं 25 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। इस तरह राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र 339245 तक पहुंच गया है। इनमें से 323627 (95.4 फीसद) लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 2739 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 7074 मरीजों की मौत भी अब तक प्रदेश में हो चुकी है। आज भी देहरादून जनपद में दो और हरिद्वार में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को अलग—अलग लैबों से 22 हजार 698 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 118 मामलों में रिपोर्ट पॉजीटिव और 22580 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 49 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पौड़ी में 11, नैनीताल में 10, अल्मोड़ा व टिहरी में सात—सात, हरिद्वार व रुद्रप्रयाग में छह—छह, चमोली व चंपावत में पांच—पांच, ऊधमसिंहनगर में चार, उत्तरकाशी व बागेश्वर में तीन—तीन तथा पिथौरागढ़ में दो लोग संक्रमित पाए गए हैं। पिछले दो दिन से जिस तरह सभी तेरह जिलों में संक्रमण के नए मामले पचास से कम मिल रहे हैं उसे सिस्टम के साथ ही आमजन भी राहत महसूस कर रहा है। यद्यपि यहां एक बात साफ है कि फिलवक्त कोरोना का संक्रमण कम जरूर हुआ है, पर खतरा नहीं। ऐसे में लोगों द्वारा यदि थोड़ी भी लापरवाही बरती गई तो आने वाले दिनों में इसके परिणाम भारी साबित हो सकते हैं। वैसे भी अलग—अलग राज्यों में वायरस के नए वैरिएंट यानी ‘डेल्टा प्लस’ से संक्रमित मरीज भी सामने आने लगे हैं। विशेषज्ञ कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका पहले ही जता चुके हैं।
-—-—-—-—-—-—-
दून व नैनीताल में ब्लैक फंगस से पांच की मौत
देहरादून। ब्लैक फंगस का कहर थम नहीं रहा है। एेसा दिन कोई नहीं जबकि इस बीमारी से पीडि़त नए मरीज नहीं मिल रहे हैं। चिंता यह भी कि ब्लैक फंगस से पीडि़त मरीजों की मृत्यु दर भी बढ़ती जा रही है। प्रदेश में बृहस्पतिवार को ब्लैक फंगस के छह नए मामले सामने आए हैं, जबकि पांच मरीजों की मौत हुई है। इनमें चार मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश में और एक मरीज की मौत नैनीताल में हुई है। इस तरह प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 478 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 88 मरीजों की मौत हो चुकी है और 68 ठीक हुए हैं। देहरादून जिले में ब्लैक फंगस के सबसे अधिक चार सौ से ज्यादा मामले अब तक सामने आए हैं। इसके अलावा नैनीताल में 36, हरिद्वार में तीन, उत्तरकाशी में दो और ऊधमसिंहनगर में एक मामला रिपोर्ट हो चुका है।