पूर्व मुख्यमंत्री को आम आदमी पार्टी ने दी डिबेट करने की चुनौती
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने रोजगार के मुद्दे को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत पर निशाना साधा है। बुधवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने स्वीकार किया है कि कांग्रेस के बस में एक लाख युवाआें को रोजगार देना नहीं है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की रोजगार गारंटी के एेलान के बाद उनमें बौखलाहट है। कहा कि आप ने राज्य की जनता से जो वादा किया है वह सरकार बनते ही निभाया जाएगा। छह माह में एक लाख युवाआें को नौकरी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि रोजगार को लेकर यदि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत डिबेट करना चाहते हैं तो आप पार्टी तैयार है। उन्हें बताया जाएगा कि छह माह में एक लाख युवाआें को कैसे नौकरी दी जाएगी। कहा कि राज्य गठन के बाद भाजपा व कांग्रेस ने युवाआें से रोजगार छीनकर अपने करीबियों की झोली में डालने का काम किया है। इससे हजारों बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर हुए। लेकिन अब जबकि आप पार्टी इन युवाआें को रोजगार देने की बात कर रही है तो दोनों दलों में खलबली मची हुई है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-