देहरादून

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाएगी श्वास फाउंडेशन

देहरादून। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्वास फाउँन्डेशन के शिविर सँयोजक संजय जिंन्दल ने बताया आगामी १४म ई से १६म ई तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है विकलाँग दिब्याँगजनों के स्वास्थय का परीक्षण किया जाएगा एवँ कृतिम अँग भी लगाए जाऐंगे।दिब्याँगजनों को स्वचलित हाथ,व्हीलचेयर,वितरण की जाएगी।दिब्याँगजनों को रहने खाने की निशुःल्क ब्यवस्था की गयी है।शिविर संयोजक अनामिका जिंन्दल ने कहा कोरौना काल के बाद दो के वर्षों के बाद इस शिविर का पुनः आयोजन किया गया है।शिविर में,कैंसर की जाँच,आँखों की जाँच,भी की जाएगी।शिविर में स्वास्थ्य जाँच हेतु पँजीकरण हेतु इन नँबरों पर,9358428060,9412973492,7055201525,संपर्क करैं।शिविर में हिमालयन हास्पीटल जालीग्रान्ट,ऋषिकेष,सी एम,आई,जैसे प्रतिष्ठित अस्पतालों केचिकित्सक मौजूद रहेंगे।पत्रकार वार्ता में,डा०अनामिका जिंन्दल,संजय कुमार गर्ग,प्रदीप गर्ग,शशिकान्त सिंघल,नवीन गुप्ता,मँजू हरनोल,बबीता भक्ति,डा०मुकुल शर्मा,विक्की गोयल,पुनीत मेहरा,एवँ ललित आहूजा,दलीप शर्मा,अभय उनियाल,ईश्वर चावला,मौजूद थे।

 

————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *