दून में 12 जून को विशाल निरंकारी संत समागम
देहरादून। राजधानी दून के संत निरंकारी सत्संग भवन हरिद्वार रोड में 12 जून को विशाल निरंकारी संत समागम होगा।संत समागम में निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज रविवार की शाम छह बजे से रात्रि नौ बजे तक संत समागम में प्रवचन देंगी। संत निरंकारी मंडल के भगवत जोशी ने बताया कि समागम में जिला हरिद्वार, सहारनपुर, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी एवं देहरादून के आसपास के अनेक स्थानों से संतों भक्तों पहुंचेंगे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—