मनोरंजन

तीज महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा

देहरादून।  शिवाय ग्रुप की ओर से हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने सावन व तीज के गीतों पर गीत संगीत और नृत्य पेश कर सबका मन मोहा।
रिस्पना स्थित एक होटल में शिवाय ग्रुप नत्थनपुर का तीज महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में बेहतरीन ड्रेस में सज धजकर महिलाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इस दौरान महिलाआें ने गीत, संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर रंग जमाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवाय ग्रुप की डायरेक्टर रश्मि बसलियाल ने किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी को हरियाली तीज की बधाई दी। कार्यक्रम के बाद सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया।


इस अवसर पर शिवाय ग्रुप की डायरेक्टर रश्मि बसलियाल, ज्योति डिमरी, रश्मि थपलियाल, पिंकी गुसाई, अंबिका त्रिपाठी, राधा ढाबोला, रीना राणा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *