डोईवाला से निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने किया नामांकन
देहरादून। डोईवाला विधानसभा सीट पर भाजपा से दावेदारी कर रहे सौरभ थपलियाल को पार्टी से टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। डोईवाला विधानसभा सीट पर भाजपा से सौरभ ने भी दावेदारी की थी। लेकिन पार्टी ने अंतिम समय में बृज भूषण गैरोला को टिकट दे दिया।जिस पर उनके समर्थकों ने उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव लडने के लिए जोर दिया। शुक्रवार को उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।