डोईवाला सीट पर भाजपा ने बृजभूषण को बनाया प्रत्याशी
देहरादून। डोईवाला विधानसभा सीट पर स्थानीय दावेदारों के विरोध के बाद भाजपा ने बृज भूषण गैरोला को उम्मीदवार बनाया है। आज इस सीट पर प्रत्याशी के रूप में गैरोला का नाम घोषित हुआ है।डोईवाला से दीप्ति रावत को प्रत्याशी बनाने की संभावना के चलते स्थानीय टिकट के दावेदार विरोध कर रहे थे। ऐसे में दबाव में आकर पार्टी गैरोला को टिकट दे रही है।
——————