डीएफए की सोनाली व ज्योति का दिल्ली के प्रोफेशनल क्लब में चयन
देहरादून। उत्तराखंड के लिए खुशखबरी है। देहरादून फुटबाल एकेडमी की सोनाली रावत एवं ज्योति फर्सवान ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मे प्रोफेशनल क्लब जुबा संगहा फुटबाल क्लब मे चयन हुआ है।देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डीएफए ) के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाल ही मे भारतीय टीम मे खेली डीएफए की अंडर 20 मे अंजना थापा ने राज्य का नाम रोशन किया। इसी कड़ी मे एकेडमी की सोनाली रावत एवं ज्योति फर्सवान ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मे प्रोफेशनल क्लब जुबा संगहा फुटबाल क्लब मे 13 अगस्त को देशभर से आए खिलाड़ियों ने ट्रायल देकर 165 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए 22 खिलाड़ियों की टीम मे जगह बनाई। दोनों खिलाडी ने स्टॉपर ( डिफेंडर ) की पोजीशन मे बेहतरीन ट्रायल देकर जगह बनाई। डीएफए के हेड कोच श्री रावत ने बताया कि सोनाली रावत ने डीएफए 2017 मे ज्वाइन की थी बेसिक फुटबाल सीखी थी। उसके बाद 2018 मे अंडर 19 मे डेनमार्क मे इंटरनेशनल बालिका टूर्नामेंट मे प्रतिभाग किया था।,2019 मे डी एफ ए के द्वारा पहली बार आयोजित उत्तराखंड फुटबाल रत्न अवार्ड का आयोजन किया था तब सोनाली को अच्छे खेलने पर उत्तराखंड फुटबाल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया था। ज्योति फर्सवान ने 2018 मे डीएफए ज्वाइन की थी और अच्छा खेलकर अपना लोहा मनवाया था। आज इन खिलाड़ियों ने प्रोफेशनल क्लब मे बेहतरीन ट्रायल देकर जगह बनाई।सोनाली रावत के पिताजी राजेंद्र सिंह रावत देहरादून के प्रेमनगर के भाऊवाला मे रहते है, माता बीना रावत है। सोनाली के पिताजी एक बिजनेसमैन है और माता गृहणी है। ज्योति के पिता गंगा सिंह फरसवान आसाम राइफल्स मे है और निवास स्थान देहरादून के हरिओम कालोनी, तुनवाला मे रहते है। माता कुसुम फरसवान ग्रहणी है। आज परिवार सहित आकर एकेडमी के हेड कोच को मिठाई खिलाई और उनकी बेटी पहली बार प्रोफेशनल क्लब मे खेलने पर ख़ुशी जाहिर की।
कोच श्री रावत ने बताया कि सोनाली और ज्योति की 20 साल है। हमें उम्मीद और आशा है कि दिल्ली मे आयोजित वुमेन सुपर लीग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 25 अगस्त से होगा, जिसमे दोनों खिलाडी को जुबा संगहा फुटबाल के मालिक पूर्व इंटरनेशनल खिलाडी सुशांता देव, कोच कुलू के द्वारा खिलाड़ियों को रहना खाना, आना जाना, मैच फीस आदि सब कुछ क्लब की तरफ से दिया जाएगा, अगर खिलाडी अच्छा खेले तो इंडियन वुमेन लीग और नेशनल टीम मे भी सिलेक्शन हो सकता है आगे खेलने का अवसर मिलेगा।
——————–