डिवाइडर पर चढ़ी रोडवेज की बस, हादसा टला, देखें वीडियो
ऋषिकेश। शुक्रवार की सुबह करीब 5:00 बजे हरिद्वार से आ रही उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर डिपो की रोडवेज बस पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत यह है कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। केवल दो यात्रियों को मामूली चोट आने की जानकारी मिली है। जिन्हें पास के प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक बहुत तेजी में था। जिसकी वजह से सड़क हादसा हुआ है। घटना के बाद कार चालक मौके से अपनी जान बचाने के लिए फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि बस को डिवाइडर से हटाने के लिए व्यवस्था की जा रही है। जल्दी से जल्दी बस को सड़क के किनारे कर दिया जाएगा।