जंगली मशरूम खाने से पिता—पुत्री की मौत
नई टिहरी। प्रतापनगर के खोलगढ गांव में जंगली मशरूम खाने से पिता और पुत्री की मौत हो गयी है।
पट्टी आेण के खोलगढ गांव निवासी चमन सिंह पुत्र पूरण सिंह उम्र (47) एवं उनकी पुत्री आशा (13) की जंगली मशरूम खाने से मौत हो गई है। जानकरी के अनुसार बीते शनिवार सांय को खोलगढ निवासी चमन सिंह अपने वाहन को प्रतापनगर बाजार में खडा करके घर जा रहा था कि घर जाने वाले रास्ते से उसने जंगली मशरूम ले गया और दोनों पिता – पुत्री ने मशरूम खा लिए। उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें सीएचसी प्रतापनगर ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था, लेकिन घर पहुंचने के बाद फिर उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। इसके बाद उन्हें ऋषिकेश ले जाया गया। ऋषिकेश से भी उपचार के बाद बालिका को घर भेज दिया गया था। लेकिन घर में भी बालिका को खून की उल्टी हुई और उसकी मौत हो गई। बीते दिन ऋषिकेश में ही ईलाज के दौरान पिता ने भी दम तोड दिया। जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड गयी।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—