देहरादून

छात्रा की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पढ़िए क्या थी वजह

देहरादून। देहरादून मे छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि सोशल मीडिया में छात्रा के अपलोड किए गए फोटो पर हत्यारोपी छात्र ने कमेंट किया था। इसे लेकर विवाद हुआ था। जिस पर सीनियर छात्रों ने हत्यारोपी छात्र से छात्रा के पांव में पड़कर माफी मंगवाई गई। इसके बाद ही उसने छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी।
सिद़्धार्थ लॉ कॉलेज में डी फार्मा की छात्रा की कॉलेज के बाहर की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसएसपी देहरादून जन्मजेय खडूड़ी ने शुक्रवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों की जांच के बाद अभियुक्त आदित्य तोमर को शिवगंगा एन्क्लेव के निकट स्थित आर्मी हास्टल के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आदित्य तोमर पुत्र स्व0 अनिल तोमर निवासी: ईश्वर विहार सुन्दरवाला, थाना रायपुर देहरादून, मूल रूप से ग्राम उनखेडकी, थाना उन जिला शामली उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह सिद्धार्थ फार्मेसी आईटी पार्क देहरादून में डी.फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र है तथा मृतका वंशिका उसी के साथ पढ़ती थी। लगभग एक माह पूर्व वंशिका द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो अपलोड की गयी थी, जिस पर आदित्य ने कमेंट किया गया था। जिसको लेकर वंशिका और आदित्य के बीच कहासुनी हो गयी। वंशिका ने कालेज में अपने परिचित सीनियर छात्रों से इस सम्बन्ध में शिकायत की गयी। जिन्होंने फोन कर आदित्य के परिजनों को इसकी जानकारी दी। इस घटना के बाद कालेज बन्द हो गया और तीन मार्च को कॉलेज खुलने पर शाम के वक्त आदित्य की मुलाकात कालेज के गेट के सामने वंशिका से हुई। जहां दोनों में फिर से कहासुनी हुई। इस बीच वंशिका ने मौके पर अपने परिचित सीनियर छात्रों को बुला लिया। इन सीनियर छात्रों ने डरा धमाककर आदित्य से जबरदस्ती वंशिका के पैर छूकर उससे माफी मगंवाई। इस बात को लेकर आदित्य आवेश में आ गया। वह पहले से ही अपने पास रखे तमंचे को लेकर वापस कालेज के पास आया। कालेज के पास ही स्थित दुकान में उसे वंशिका मिली, जहां आदित्य ने तमंचा दिखाकर उन लोगों को बुलाने की बात कही। इसी बीच दोनों में कहासुनी और आदित्य ने वंशिका को गोली मार दी। इसके बाद वह मौके से मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। 

—————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *