चंपा सिंह बनी तीज क्वीन
देहरादून। पुलिस लाइन में तीज पर्व के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी झूले का आनंद लिया । तीज क्वीन का ताज चंपा सिंह के सिर सजा। विजयी प्रतिभागियो को राज्यपाल ने पुरूस्कृत किया।
पुलिस लाइन में आयोजित तीज महोत्सव में राज्यपाल ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया । पुलिस परिवार के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया और अन्य लोगो के साथ ही राज्यपाल ने भी झूला झूलने का आनंद लिया। इस दौरान तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें राज्यपाल ने चंपा सिंह को प्रथम पुरुस्कार, ज्योति भट्ट को द्वितीय पुरुस्कार और उमा रावत को तृतीय पुरुस्कार प्रदान किया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि यह एक महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण है। महिलाओ ने ब्रज भाषा का एक सुंदर गीत भी गाया । तीज पर्व के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा अलकनंदा अशोक कुमार, आकांक्षा सिन्हा, मंदिरा गुंज्याल, रूपाली, लता रावत , अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, अपर पुलिस अधीक्षक शाहजहां अंसारी, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, क्षेत्राधिकारी डालनवाला जूही मनराल, क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी पल्लवी त्यागी समेत अन्य उपस्थित रहे।