ग्राम मसूण में 11 दिवसीय द्वितीय योग शिविर शुरु
देहरादून। समग्र स्वास्थ्य के अंतर्गत भरपूर पट्टी के ग्राम मसूण में 11 दिवसीय द्वितीय योग शिविर शुरु हुआ। योग शिविर 21 जून तक चलेगा। योगाचार्य हिमांशु कुकरेती ने ग्रामीण साधकों को योग का अभ्यास कराया।
शुक्रवार को योग शिविर का शुभारंभ देवप्रयाग विकासखंड के प्रधान संगठन उपाध्यक्ष व ग्राम प्रधान राधेश्याम कुकरेती ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की। कहा कि योगासन ही एकमात्र उपाय है, जिससे भागदौड़ भरी जिंदगी में तमाम बीमारियों से मुक्त रह सकता है। इस योग शिविर से अधिक से अधिक ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
योगाचार्य हिमांशु कुकरेती ने योग साधकों से ऊं मंत्र एवं गायत्री मंत्र के साथ योगाभ्यास कराया। इस मौके पर उन्होंने योग साधकों को योग के लाभ व उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योग वह क्रिया है जिसके अंतर्गत शरीर के विभिन्न भागों को एक साथ लाकर शरीर मस्तिष्क और आत्मा को संतुलित करने का कार्य किया जाता है। योग से ही हमारी स्वस्थ जीवन शैली और बेहतर जीवन जीने में हमारी सहायता करता है। शिविर के पहले दिन योगाचार्य ने सभी साधकों को एलोवेरा, गिलोय, तुलसी का काढ़ा भी पिलाया।
इस अवसर पर वाचस्पति कुकरेती, भाष्कर कुकरेती, अमृतलाल, सुभाष चंद्र, श्रीमती नीरू देवी, चैतन्य, पवन, अभिषेक, आकाश, आशीष, सोने आदि मौजूद थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-