गणेश गोदियाल बने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष
देहरादून। उत्तराखंड में प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि गणेश गोदियाल को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं।
जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलकराज बेहड़, भुवन कापड़ी, कांग्रेस के जीतराम और रंजीत रावत को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। वही कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव प्रचार समिति की बागडोर सौंपी गई है। उनके साथ प्रदीप टम्टा को समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है। पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है ।उत्तराखड में कांग्रेस विधायक दल के नए नेता और प्रदेश अध्यक्ष पद पर बदलाव को लेकर फैसला पंजाब प्रकरण के निपटारे के बाद होने की उम्मीद लगाई जा रही थी।