6306 संक्रमित मरीज हुए हैं ठीक, रिवकरी रेट हुआ 84.24 फीसददेहरादून में 330, नैनीताल में 261 व पिथौरागढ़ में 252 लोग मिले संक्रमितदेहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले कम संख्या में मिलने और संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट बढऩे से सकून जरूर है, पर मरीजों की मौत का बढ़ता ग्राफ चिंता का कारण बना हुआ है। बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 2146 नए मामले मिले हैं, जबकि तीन गुणा अधिक यानी 6306 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। इससे मरीजों का रिवकरी रेट भी बढक़र 84.24 फीसद हो गया है। वहीं कोरोना संक्रमित 81 मरीजों की मौत भी हुई है। इस तरह राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र 323483 तक पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 272428 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 39177 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमित 6201 मरीजों की मौत भी अब तक प्रदेश में हो चुकी है।
आज जिन 81 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा उनमें सबसे अधिक 48 मौतें देहरादून जिले में हुई हैं। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर में 13, नैनीताल में आठ, पौड़ी में पांच, हरिद्वार में चार व उत्तरकाशी में दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को अलग—अलग लैबों से 36950 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 2146 मामलों में रिपोर्ट पॉजीटिव और3484 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 330 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 262, पिथौरागढ़ में 252, हरिद्वार में 219, ऊधमसिंहनगर में 205, पौड़ी में 181, अल्मोड़ा में 178, चमोली में 153, उत्तरकाशी में 103, रुद्रप्रयाग में 98, बागेश्वर में 74, टिहरी में 51 तथा चंपावत में 41 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
—————————