राजनीति

अरविंद केजरीवाल ने की उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा

देहरादून। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, रविवार को देहरादून पहुचे। देहरादून में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सत्ता पर काबिज होते ही प्रदेश की जनता को 300 यूनिट तक बिजली माफ करने और हर घर 24 घंटे बिजली और पुराने घरेलू बिल माफ की घोषणा कर दी। हरिद्वार रोड स्थित सॉलिटेयर होटल में पत्रकार वार्ता में अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस पर करारा तंज कसा है। अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सवाल खड़े किए तो वहीं विपक्षी दल कांग्रेस पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस इतने दिनों से अभी तक नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उत्तराखंड राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो ना सिर्फ हर परिवार को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जाएगी बल्कि केजरीवाल की गारंटी है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही सभी मूलभूत सुविधाओं को काफी बेहतर कर दिया जाएगा। यही नहीं, केजरीवाल ने गारंटी देते हुए कहा कि वह अब हर महीने उत्तराखंड का दौरा करेंगे और अलग-अलग घोषणाएं करेंगे।  इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, कर्नल अजय कोठियाल, बसंत कुमार, समित टिक्कू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये हैं चार घोषणा

1– दिल्ली की तरह उत्तराखंड में हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। दिल्ली में 200 यूनिट फ्री है।

2– हमारे कार्यकर्ता घर-घर जा रहे हैं। तमाम ऐसे बिजली बिल देखने को मिले जो गलत भेजे जा रहे हैं। लोग चक्कर काट रहे हैं। लिहाजा पुराने बिल माफ किए जाएंगे।

3–उत्तराखंड में 24 घंटे बिजली देंगे। कोई पावर कट नहीं होगा। दिल्ली में जब मैं सीएम बना तो गर्मियों में 8 घंटे का पावर कट होता था। हमने घर-घर जाकर काम करवाया। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली है।

4– उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। आज किसान गरीब है। अगर उसे ये लाभ देंगे तो उसकी जिंदगी आसान होगी।

———————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *