केंद्र सरकार ने की पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी, जानिए देहरादून के रेट
देहरादून। केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटा कर आमजन को काफी राहत दी है। केंद्र ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क आठ रुपये प्रति लीटर, तो डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला लिया है। इससे अब पेट्रोल नौ रुपये 50 पैसा तो डीजल सात रुपये सस्ता हो जाएगा। देहरादून में पेट्रोल 94 रुपये 23 पैसे तो डीजल 90 रुपये 34 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। अभी देहरादून में पेट्रोल के दाम 103 रुपये 73 पैसे हैं।