काहिर और प्रभा लक्ष्मी ने जीता एकल वर्ग का खिताब
देहरादून। उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन की ओर से आयोजित आईटीएफ जूनियर (अंडर-18) टेनिस टूर्नामेंट में काहिर वारिक ने बालक और प्रभा लक्ष्मी ने बालिका एकल वर्ग का खिताब कब्जाया। शांति टेनिस एकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में शनिवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। बालक एकल वर्ग में काहिर वारिक ने सेंथिल कुमार आर को 6-3, 6-7 व 6-3 से हराकर खिताब जीता। बालिका वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त प्रभा लक्ष्मी ने तीसरी वरीयता प्राप्त मधुरिमा सावंत को 6-3, 3-6 व 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बालिका युगल वर्ग में दूसरी वरीय नंदिनी दीक्षित व मधुरिमा सावंत ने शीर्ष वरीयता प्राप्त रुमा गायकवारी चव सोनल पाटिल की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3 व 6-1 से हराकर खिताब कब्जाया। बालक युगल वर्ग में धनंजय आत्रे व दीप मुनीम ने जसमीत दुहान व भूषण हाओबम की जोड़ी को 7-6 व 6-4 से हराकर खिताब हासिल किया। समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी वाई सुब्बाराव व विशिष्ट अतिथि उद्योगपति केएम अग्रवाल ने विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह, सचिव विजेंद्र चौहान, टूर्नामेंट डॉयरेक्टर वरिण वालिया, प्रदीप वालिया, संयुक्त सचिव राजीव नेगी, डीके पाल आदि मौजूद रहे।