एसएपीटी ने एम्स निदेशक को भेंट की श्रीरामचरित मानस
देहरादून। स्टुडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) ने एम्स ऋषिकेश ने नवनियुक्त निर्देशक प्रो. मीनू सिंह को श्रीरामचरितमानस भेंट की। इस मौके पर विश्व फिजीयोथेरेपी सप्ताह के अंतर्गत 11 सितंबर को आयोजित होने वाले प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन ‘एसएपीटीकोन 2022’ के पोस्टर का विमोचन किया। प्रो. मीनू सिंह ने एसोसिएशन के कार्यो की जानकारी ली और छात्रों का मार्गदर्शन किया। अधिवेशन में देशभर के फिजीयोथेरेपीस्ट, डाक्टर, नर्सिंग, छात्र व अन्य हेल्थकेयर प्रोफेशनल हिस्सा लेंगे। एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल ने निर्देशक का धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण उम्मीद और विश्वास है कि निर्देशक के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में एम्स ऋ षिकेश चिकित्सा के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों को प्राप्त करेगा और प्रदेश व देश के सर्वांगीण विकास में अभूतपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को वर्कशॉप, 11 सिंतबर को राष्ट्रीय अधिवेशन व शाम को कोरोना वॉरियर्स को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम पीजीआई चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर हैप्पी शर्मा, संजय आदि सदस्य मौजूद थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—