उत्तराखंड एक सप्ताह और बढ़ सकता है कोरोना कर्फ्यू June 19, 2021June 19, 2021 Devbhumi Times 72 Views देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई है, लेकिन कर्फ्यू में ज्यादा ढील देने में सरकार जल्दबाजी नहीं करना चाहती। कारण यह है कि यदि कोरोना फिर से फैला तो पिछली मेहनत में पानी फिर जाएगा। कोरोना कर्फ्यू की अवधि 22 जून को समाप्त हो रही है। ऐसे में अब इसे एक सप्ताह और बढ़ाने पर विचार चल रहा है। इस बार बाजार खुलने को लेकर कुछ और ढील दी जा सकती है। फिलहाल सप्ताह में तीन दिन बाजार खोले जा रहे हैं। बाजार खुलने का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है। इसे तीन दिन से बढ़ाकर चार दिन किया जा सकता है।सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शनिवार को स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा कि इसमें कर्फ्यू की अवधि और छूट के संबंध में भी फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार इस बार कोविड कर्फ्यू में बाजार को चार दिन खोला जा सकता है। —————————————————-