उत्तराखंड में ‘हयात रीजेंसी’ का दून में खुला पहला होटल
मसूरी की तलहटी में निर्मित 26३ कमरों वाले होटल की शुक्रवार को हुई लांचिंग
देहरादून । ह्यात होटल कार्पोरेशन ने ‘ह्यात रीजेंसी’ के साथ उत्तराखंड में कदम रखे हैं। यह पांच सितारा होटल मसूरी की तलहटी में खुला है। सात मंजिला इमारत में 263 कमरों वाले होटल ह्यात रीजेंसी की शुक्रवार को विधिवत लांचिंग हो गई है। ह्यात इंटरनेशनल के ग्रुप प्रेसीडेंट पीटर फुल्टन, वाइस प्रेसीडेंट व कंट्री हेड संजय शर्मा, साउथ इंडिया के एरिया वाइस प्रेसीडेंट जाको ली व देहरादून के महाप्रबंधक हरकरण सिंह ने संयुक्त रूप से होटल की लांचिंग की। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में वाइस प्रेसीडेंट व कंट्री हेड संजय शर्मा ने दावा किया कि होटल में पर्यटकों और कारोबार के सिलसिले से उत्तराखंड आने वालों को बेहतरीन सुविधाएं दी जाएंगी। कहा कि आसपास के मनमोहक वातावरण और बेहतर कनेक्टिविटी होने से पर्यटकों को यह जगह खूब भाएगी। होटल को पूरी तरह प्लास्टिक फ्री बनाया गया है। इसका उद्देश्य यह कि आसपास के पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे। ह्यात रीजेंसी के महाप्रबंधक हरकरण सिंह ने कहा कि ग्रुप का प्रदेश में यह पहला पांच सितारा होटल है जो कि 4$25 एकड़ में निर्मित किया गया है। यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया गया है। प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच आगंतुक बेजोड़ अनुभव प्राप्त करेंगे। कहा कि पांच सितारा होटल खुलने से राज्य में पर्यटकों की आमद तो बढ़ेगी ही, स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हुए हैं। 6 फीसद रोजगार स्थानीय लोगों को दिया गया है। होटल प्रबंधन में डिग्री—डिप्लोमा कर बड़े महानगरों या विदेश गए युवाआें को भी वापस आकर अपने ही प्रदेश में रोजगार का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि जयपुर व तीन अन्य स्थानों पर जल्द ही इसी तरह के पांच सितारा होटल खोलने की योजना है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-