खेल

उत्तराखंड फुटबाल क्लब ने जीता फ्रेंडली मास्टर्स फुटबाल मैच

देहरादून।खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड और देहरादून फुटबॉल एकेडमी की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय एक दिवसीय फ्रैंडली मैच का आयोजन मार्शल स्कूल ई सी रोड देहरादून मे मार्शल स्कूल के अध्यक्ष रजनीश जुयाल के द्वारा उद्घाटन और समापन किया गया। दोस्ताना मैच मे उत्तराखंड के पूर्व नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया। फ्रेंडली मैच में उत्तराखंड फुटबाल क्लब ने देहरादून फुटबाल एकेडमी को 5-3 से हराया।क्लब की तरफ से  मनोज नेगी ने 10वें,  65वें मिनट में रविन्द्र भंडारी 20, सुरेन्द्र पुन 45, गोरी 50 मिनट मे मारे और एकेडमी की तरफ से नरेश 9, कमल रावत 17, जितेंद्र रावत ने 52 मिनट मे गोल मारा।

खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के महासचिव विरेन्द्र सिँह रावत  ने सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद किया और कहा इसी तरह राज्य खेल फुटबाल के लिए हम सब मिलकर पूर्व नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडी मिलकर आगे प्रयास करते रहेंगे, मार्शल स्कूल के प्रेजिडेंट रजनीश जुयाल कहा की 40+, 50+ और 60+ के खिलाड़ियों का इस उम्र मे भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे है और विरेन्द्र सिंह रावत जिन्होंने अपना पूरा जीवन राज्य खेल फुटबाल के लिए समर्पित कर रखा है वो समय समय पर अंडर 12,14,17, 21, ओपन ऐज और मास्टर्स के बालक और बालिकाओं के फुटबाल टूर्नामेंट कराते रहते है। सरकार को रावत को हर तरफ से हेल्प करनी चाहिए वो खुद तन मन धन से राज्यों के खिलाड़ियों के विकास के लिए रात दिन लगे रहते है। इस अवसर पर खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के कोर्डिनेटर पंकज, मैनेजर संजीव, कोच कमल सिंह रावत, फिजियो / सहायक मैनेजर विमल सिंह रावत आदि बहुत गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
—————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *