उत्तराखंड की मानसी ने 10 किमी रेस वॉक में जीता गोल्ड
अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई
देहरादून। उत्तराखंड की मानसी नेगी ने गुजरात में चल रही 20वीं नेशनल फेडरेशन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 किमी रेस वॉकिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। इसके साथ ही मानसी ने कोलंबिया में एक से छह अगस्त तक होने वाली अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
नाडियाड गुजरात में दो से चल रही 20वीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शनिवार को समापन हो गया। चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाडिय़ों ने भी प्रतिभाग किया। स्पर्धा के तीसरे दिन उत्तराखंड की मानसी नेगी ने 10 किमी रेस वॉकिंग 49 मिनट 5४ सेकंड में पूरी कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। चमोली निवासी मानसी नेगी महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज एक्सीलेंस विंग की खिलाड़ी है। वह 2016 से इस विंग में अर्जुन अवार्डी कोच अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। मानसी के कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मानसी नेगी ने गोल्ड मेडल जीतकर आगामी एक से छह अगस्त तक कोलोम्बिया में होने वाली अंडर-2 वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उन्होंने बताया कि मानसी की यह पहली अंतर्राष्ट्रीय स्पधा्र है। इससे पूर्व मानसी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 किमी रेस वॉकिंग में ब्रांज मेडल प्राप्त किया था। इससे पूर्व मानसी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बीस किलोमीटर रेस वॉकिंग में ब्रांज मैडल प्राप्त किया था। इसके अलावा वैष्णवी नेगी ने छठवां स्थान प्राप्त किया। मानसी के पदक जीतने पर स्पोट्र्स कालेज के प्रधानाचार्य राजेश मंमगाई, उपक्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी सहित खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
-—-—-—-—-—-—-—