देहरादून। उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन की ओर से आईटीएफ जूनियर टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 13 से 19 मार्च तक किया जा रहा है। टूर्नामेंट में भारत सहित अमेरिका, कनाडा, जापान, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
शनिवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन चौथी बार आईटीएफ जूनियर टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन करा रही है। टूर्नामेंट का आयोजन शांति टेनिस एकेडमी में होगा। यह जे5 सीरीज का टूर्नामेंट है। एसोसिएशन के सचिव विजेंद्र चौहान ने बताया कि टूर्नामेंट में अंडर-18 बालक बालिका वर्ग के एकल व युगल मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट निदेशक वरुण वालिया ने बताया कि टूर्नामेंट में 128 खिलाड़ी भाग ले रहे है। 14 मार्च से मुख्य दौर के मैच शुरू होंगे। खिलाड़ियों के खानपान की व्यवस्था एसोसिएशन ने अपने स्तर पर की हुई है। रविवार को मुख्य अतिथि डीजीपी अशोक कुमार टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजीव नेगी, दिनेश नागपाल, लोकेश चुग आदि मौजूद रहे।
——————–