अश्लील वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकेल करने वाला गिरफ्तार
देहरादून। कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर युवती से रेप और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने वाले को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश कर आरोपित को जेल भेज दिया गया। नेहरू कॉलोनी पुलिस के अनुसार मामले में पीड़ित युवती ने शिकायत देते हुए बताया कि हरजिंदर सिंह निवासी भटिंडा ने कुछ समय पूर्व देहरादून आ कर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील फोटो व वीडियो बना ली। इन अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच महिला उप निरीक्षक नीमा रावत को सौंपी गई। जांच के दौरान आज आज आरोपित हरजिंदर सिंह निवासी गंगाराम वाली गली पुराना थाना भटिंडा पंजाब को गिरफ्तार कर लिया गया।