मनोरंजन

मिस्टर एंड मिस देहरादून के ऑडिशन में युवाओं ने बिखेरे जलवे

देहरादून। फाइव फेसेज एंटरटेनमेट प्राइवेट लिमिटेड की आेर से आयोजित मिस्टर एंड मिस देहरादून सीजन—4 फैशन कान्टेस्ट के ऑडिशन में प्रतिभागियों ने रैम्प वॉक कर अपनी अदाआें और स्टाइल के जलवे बिखेरकर प्रतिभा दिखाई। कन्टेस्ट का फिनाले आगामी फरवरी में होगा।
मंगलवार को कैनाल रोड स्थित मिनिस्ट्री ऑफ कल्ब्स(एमआेसी) में आयोजित हुए मिस्टर एंड मिस देहरादून कन्टेस्ट के ऑडिशन में प्रतिभागियों के बीच जबदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड के साथ ही दिल्ली और उत्तरप्रदेश से भी युवाआें ने हिस्सा लिया। ऑडिशन में अभिनेत्री एवं टिक-टॉक स्टार निशा गुरगैन और एमटीवी फेम मॉडल दिग्विजय सिंह, फिल्म निर्देशक रजत सहगल, फाइव फेसेज के अभिषेक खेड़ा और मिस देहरादून सीजन—03 फिजा सिद्दकी ने प्रतिभागियों की प्रतिभा परखी और उनसे सवाल जवाब किए।
एंटरटेनमेंट के निदेशक रवि प्रियांशु व अनिल उपाध्याय ने बताया कि पूरा आयोजन राष्ट्रीय अभियान बेटी बचाआे और बेटी पढ़ाओ को लेकर समर्पित होगा। उन्होंने बताया कि ऑडिशन में तकरीबन सवा सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इन प्रतिभागियों में से 20 युवक व 20 युवतियो का चयन किया जाएगा। विभिन्न सब टाइटल राउंड भी आयोजित होंगे। जिनके परिणाम ग्रैंड फिनाले के दिन घोषित होंगे। इस मौके पर गौरव वासुदेव, महादेव रतूड़ी, करण प्रिया, आहिल, नदीम, मनु आहूजा आदि भी मौजूद थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *